हिंदी डायरी साहित्य | Hindi diary sahity

डायरी क्या है? या डायरी लेखन से से आप क्‍या समझाते है, तो डायरी लेखन व्यक्ति के द्वारा लिखा गया व्यक्तिगत अनुभवों, सोच और भावनाओं को लिखित रूप में अंकित करके बनाया गया एक संग्रह है। जिसे दैनन्दिनी, रोजनामचा और दैनिकी भी कहते है। 

दूसरे शब्‍दों में डायरी का सम्बन्ध दैनिक कार्य या दिनचर्या से है अर्थात् डायरी दैनिक व्यापारों या ब्यौरा है। सामान्यतः यह माना जाता है कि डायरी एक दैनन्दिनी आत्‍मकथ्‍य है। डायरी में लेखक घटनाओं को उसी अनुक्रम में लिखता जाता है, वे घटित होती हैं। 

साथ ही डायरी एक मानसिक उद्वेग को व्यक्त करने का ऐसा माध्यम है जिसमें भावुक हृदय की संवेदनात्मक अभिव्यक्ति भी हो सकती है। डायरी में लेखक ज्ञान रुचि व आवश्यकतानुसार राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, साहित्यिक आदि विभिन्न पक्षों के साथ निज अनुभूतियों का चित्रण कर सकता है।

रामधारी सिंह दिनकर 'डायरी' शब्द को इस प्रकार स्पष्ट करते हैं कि "डायरी चीज है, जो रोज लिखी जाती है और जिसमें घोर रूप से वैयक्तिक बातें भी लिखी जा सकती हैं।"

कमलेश्वर डायरी को "लेखक का अपना और अपने हाथ से किया हुआ पोस्टमार्टम मानते हैं।"

कहा जा सकता है कि डायरी का सम्बन्ध मूलतः लेखक से होता है। अत: उनके ही विचार और अनुभव की शब्द सृष्टि है।

हिंदी डायरी साहित्य | Hindi diary sahity


प्रमुुख डायरी लेखक एवं उनके द्वारा रचित डायरी

लेखक डायरी
घनश्यामदास बिड़ला डायरी के पत्रे (1940)
धीरेन्द्र वर्मा मेरी कालिज डायरी (1954)
सुन्दरलाल त्रिपाठी दैनंदिनी (1945)
सियारामशरण गुप्त दैनिकी (1947)
उपेन्द्रनाथ 'अश्क' ज्यादा अपनी कम परायी (1959)
हरिवंश राय बच्चन प्रवासी की डायरी (1971)
रामधारी सिंह 'दिनकर' दिनकर की डायरी 1973
रघुवीर सहाय दिल्ली मेरा परदेश (1976), शाश्‍वती
राजेन्द्र अवस्थी सैलानी की डायरी (1976)
मुक्तिबोध एक साहित्यिक की डायरी
अजित कुमार अंकित होने दो
मोहन राकेश मोहन राकेश की डायरी (1985)
रवीन्द्र कालिया स्मृतियों की जन्मपत्री (1979)
जमनालाल बजाज जमना लाल बजाज की डायरी (1966)
शांता कुमार एक मुख्यमंत्री की डायरी (1977)
जय प्रकाश मेरी जेल डायरी (1975-77)
चन्द्रशेखर मेरी जेल डायरी (1977)
सीताराम केसरिया एक कार्यकर्ता की डायरी (दो भाग-1972)
श्री रामेश्वर टांटिया क्या खोया क्या पाया (1981)
कमलेश्वर देश देशान्तर (1992)
मलयज मलयज की डायरी (तीन खण्ड 2000)
बिशन टंडन आपातकाल की डायरी (तीन खण्ड 2002, 2005)
डॉ० नरेन्द्र मोहन साथ साथ मेरा साया (2004)
तेजिन्दर डायरी सागा सागा (2004)
कृष्ण वलदेव वैद्य ख्वाब है दीवाने का (2005)
डॉ० विवेकी राय मनबोध मास्टर की डायरी (2006)
रामदरश मिश्र आते जाते दिन (2008)
रमेशचन्द्र शाह अकेला मेला (2009)


हिंदी डायरी साहित्य से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तर:-

प्रश्‍न: हिंदी के प्रमुख डायरी लेखक कौन है?

उत्तर: हिंदी के प्रमुख डायरी लेखकों में महात्मा गांधी, जमनालाल बजाज, पाण्डेय बेचन वर्मा 'उग्र', वियोगी हरि, श्यामसुंदर दास, विनोद शंकर व्यास, हरिवंशराय बच्चन, देवेन्द्र सत्यार्थी आदि प्रसिद्धि हैं।


प्रश्‍न: डायरी के प्रथम लेखक कौन थे?

उत्तर: हिंदी साहित्य में डायरी विधा की शुरुआत श्रीराम शर्मा की "सेवाग्राम की डायरी" से माना जाता है जो 1946 ई. में प्रकाशित हुई थी। इस तरह हिंदी के प्रथम डायरी लेखक श्रीराम शर्मा ही हैं।


प्रश्‍न: डायरी का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: डायरी का उद्देश्य होता है जिसमे हम अपनी घटनाओं, अनुभवों एवं अन्य व्यक्तिगत चीजों को रिकॉर्ड करते हैं जिनमें हमारी रुचि होती है। 


प्रश्‍न: डायरी का महत्व क्या है?

उत्तर: डायरी हमें अपने विचारों को व्यवस्थित करने में मदद करती है। जिसके द्वारा आप अपने अनुभवों को सजोकर रख सकें।